¡Sorpréndeme!

अमेजन ने हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित डोरमैट हटाए | Amazon selling Hindu gods on doormats

2019-09-20 0 Dailymotion

अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट को बिक्री से हटा लिया है। अमेरिका में हिंदुओं के विरोध के 24 घंटों के अंदर वेबसाइट ने डोरमैट्‍स और उनकी बिक्री से संबंधित जानकारी को हटा दिया है। गौरतलब है कि अमेजन द्वारा अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोरमैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद सोशल यूजर्स ने #BoycottAmazon हैशटैग के जरिए साइट के खिलाफ कैम्पेन शुरू किया था। एक घंटे के भीतर इस पर बारह हजार से ज्यादा ट्वीट हो गए और यह देशभर में टॉप पर ट्रेंड करने लगा। यह पहला मौका नहीं है जबकि अमेजन पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा है। जनवरी, 2016 में अमेरिकी मैगजीन 'फॉर्चून' ने कवर पेज पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजस को विष्णु के अवतार में दिखाया था।